IBPS Exam Calendar 2023: Check PO, Clerk, RRB Exam Dates

IBPS Exam Calendar 2023: उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर जाकर आईबीपीएस की Tentative परीक्षा का कैलेंडर डाउनलोड कर सकते हैं।

इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनेल सेलेक्शन (IBPS) ने Tentative परीक्षा कैलेंडर 2023-24 जारी कर दिया है। परीक्षा कैलेंडर के अनुसार, प्रारंभिक आरआरबी कार्यालय सहायक और अधिकारी स्केल I परीक्षा 5 अगस्त, 6, 12, 13 और 19 अगस्त, 2023 को आयोजित की जाएगी।

IBPS Exam Calendar 2023

इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनेल सेलेक्शन ने वर्ष 2023 के लिए आईबीपीएस एग्‍जाम कैलेंडर जारी कर दिया है। नीचे आप अपने एग्जाम की डेट्स चेक कर सकते है।

Check Tentative Exam Calendar For PSBs – CRP CLERK-XIII, CRP PO/MT-XIII & CRP SPL-XIII

EventsDate
IBPS PO Notification 2023August 2023
Online Registration Process StartsAugust 2023
Online Registration Process EndsAugust 2023
IBPS PO Prelims Admit CardSeptember 2023
IBPS Clerk Pre Exam Date 202326.08.2023, 27.08.2023 ,02.09.2023
IBPS Clerk Mains Exam Date 202307.10.2023
IBPS PO 2023 Preliminary Exam Date23rd, 30th September and 01st October 2023
IBPS PO Mains Admit Card 2023October 2023
IBPS PO Mains Exam Date 202305th November 2023
IBPS PO Interview Call Letter 2023
Conduct of Interview
IBPS PO 2023 Provisional Allotment

RRBs – CRP RRB-XII (Office Assistants) and CRP RRB-XII (Officers) Tentative Exam Date 2023

  • Preliminary Examination Office Assistants and Officer Scale I :05.08.2023, 06.08.2023, 12.08.2023, 13.08.2023 and 19.08.2023.
  • Single Examination Officers Scale II & III : 10.09.2023
  • Main Examination Officer Scale I : 10.09.2023
  • Office Assistants : 16.09.2023

Download IBPS Exam Calendar 2023 PDF Download

IBPS PO 2023 Online Application

IBPS 2023 परीक्षा के लिए ऑनलाइन पंजीकरण प्रक्रिया ibps.in पर ऑनलाइन मोड के माध्यम से आयोजित की जाएगी। इससे संबंधित ज्यादा विवरण के लिए उम्मीदवार आईबीपीएस की आधिकारिक साइट को चेक कर सकते हैं।

IBPS PO 2023 Documents Required

उम्मीदवारों को विज्ञापन में दिए गए निर्देशों के अनुसार यहां बताए डॉक्यूमेंट्स को अपलोड करना होगा।

1. आवेदक का फोटोग्राफ – 20 केबी से 50 केबी तक .jpeg फाइल में

2. आवेदक के साइन – .jpeg फ़ाइल में 10 केबी से 20 केबी तक

3. आवेदक के अंगूठे का निशान – .jpeg फाइल में 20 केबी से 50 केबी तक

4. फॉर्मेट के अनुसार हस्तलिखित घोषणा की स्कैन की गई कॉपी, जो संबंधित विज्ञापन में उपलब्ध होगी – .jpeg फ़ाइल में 50 केबी से 100 केबी

How to Download IBPS Calendar 2023?

  • सबसे पहले आपको Institute of Banking Personnel Selection की आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर जाना होगा।
  • अब उस लिंक को देखें जिस पर लिखा हो, “अस्थायी कैलेंडर सीआरपी (पीएसबी और आरआरबी) ऑनलाइन परीक्षा।”
  • स्क्रीन पर एक नया पीडीएफ दस्तावेज़ दिखाई देगा।
  • विभिन्न परीक्षाओं की परीक्षा तिथि की जांच करने के लिए पीडीएफ को नीचे स्क्रॉल करें।
  • पीडीएफ को डाउनलोड कर ले इसे भविष्य के संदर्भ के लिए सेव कर के रख ले।

IBPS PO 2023 Salary

IBPS Probationary Officer Salary- INR 52,000 से 55,000

Basic PayRs. 36,000
Special AllowanceRs. 5,904
Dearness AllowanceRs. 8,593.20
CCARs. 1,400
Learning AllowanceRs. 600
DA OthersRs. 1,552.50
Housing Rent AllowanceRs. 3,240
Gross SalaryRs. 57,289.70
Deduction (Tax & NPS)Rs. 4,659.32
Net SalaryRs. 52,630.38

IBPS PO 2023 FAQs

आईबीपीएस पीओ 2023 की आधिकारिक Notification कब जारी होगी?

आईबीपीएस पीओ 2023 परीक्षा के लिए आधिकारिक notification जारी करने की तारीख अभी घोषित नहीं की गई है।

आईबीपीएस पीओ 2023 परीक्षा कब कब हैं?

आईबीपीएस पीओ प्रारंभिक परीक्षा 23, 30 सितंबर 2023 और 01 अक्टूबर 2023 को आयोजित की जाएगी।

आईबीपीएस पीओ का मूल वेतन कितना होता है?

आईबीपीएस पीओ का मूल वेतन 36,000 रुपए से शुरू होता है।

क्या आईबीपीएस पीओ के एग्जाम में नेगेटिव मार्किंग होती है?

हां, आईबीपीएस पीओ 2023 की प्रारंभिक और मुख्य परीक्षा दोनों के वस्तुनिष्ठ परीक्षणों में गलत उत्तर के लिए मार्क्स काटे जाते है। एक गलत उत्तर के लिए 1/4 अंक काटा जाएगा।

Leave a Comment