RRB NTPC रेलवे उम्मीदवारो के लिए ख़ुशख़बरी , 15 दिसंबर से शुरू होगी भर्ती प्रक्रिया
RRB NTPC रेलवे (Indian Railway) में आवेदन कर चुके छात्रों के लिए एक अच्छी खबर है। रेलवे के 21 भर्ती बोर्ड (Railway recruitment board) अब तक की सबसे बड़ी भर्ती प्रक्रिया की शुरुआत करने जा रहे हैं। यह भर्ती प्रक्रिया तीन चरणों में पूरी होगी। रेलवे ने इसके लिए देशभर में बड़े पैमाने पर इंतज़ाम करना शुरू कर दिया हैं। इस NTPC की भर्ती प्रक्रिया के लिए (1.4 लाख Post ) 2 करोड़ 44 लाख छात्रों ने आवेदन किया है। Sarkari Result Jobs, RRB NTPC CBT 1, Admit Card, Result.
छात्रों को देना होगा घोषणा पत्र
रेलवे (Indian Railway) 15 दिसम्बर से RRB NTPC की भर्ती प्रक्रिया (Railway recruitment process) शुरू करने जा रहा है। NTPC की इस भर्ती प्रक्रिया को कोरोना महामारी (Coronavirus Pandemic) Covid -19 के कारण आगे के लिए बढ़ा दिया था अब रेलवे इसे पूरा करने जा रही है। रेलवे के कहा है की परीक्षा केंद्रों पर कोविड प्रोटोकॉल का पूरा पालन किया जाएगा। परीक्षा देने वाले छात्रों को मास्क पहन कर आना होगा। साथ ही छात्रों को एक घोषणा Self Declaration Form भर कर देना होगा कि उन्होंने कोविड-19 टेस्ट कराया है और उनका Covid -19 टेस्ट negative है। जो छात्र Self Declaration Form नहीं देगा उन्हें परीक्षा में उपस्थित नहीं होने दिया जायेगा।
Railway RRB NTPC की भर्ती प्रक्रिया तीन चरणों में संपन्न होगी-
1. CBT-1 पहले चरण में कंप्यूटर बेस्ड एग्जाम होगा
2. CBT-2 दूसरा एग्जाम सीबीटी यानी सेकेंड फेस ऑफ सीबीटी फॉर नॉन टेक्निकल पॉपुलर कैटेगरी का होगा
3. तीसरा संभावित चरण अप्रैल 2021 में होगा. यह सीबीटी लेवल 1 के लिए होगा, जो अप्रैल से अगले साल जून तक चलेगा
Read More
⇒ Railway RRB Ministerial & Isolated Exam Admit Card 2020
⇒ Railway RRB NTPC Recruitment 2019